पटना, अक्टूबर 22 -- बिहार चुनाव में महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर उलझन बरकरार है। इस बीच पूर्णिया के सांसद और कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने कहा कि महागठबंधन में जो फ्रेंडली फाइट की स्थिति है इसे सॉल्व करना चाहिए और एक मैसेज देना चाहिए। पप्पू यादव ने कहा कि मैं पहले से बोल रहा हूं कि फ्रेंडली फाइट का कोई औचित्य नहीं इसका गलत मैसेज जा रहा है। एक-दो ही क्यों...जो सीट कांग्रेस की है उसपर आप (RJD) कैसे फाइट करेंगे, क्यों आप इसपर चुनाव लड़ेंगे? यह तो गलत है। पप्पू यादव ने यह भी कहा कि हम तो कह रहे हैं कि नीतीश कुमार को साथ लेना चाहिए। एनडीए में नीतीश कुमार को सम्मान नहीं मिल रहा है। पप्पू यादव ने कहा कि मेरे ख्याल से यह लड़ाई सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी के बीच है। अगर ऐसा होता है तो इंडिया गठबंधन को फायदा मिलेगा...