फरीदाबाद, नवम्बर 24 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति से डिलीवरी कंपनी की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर करीब तीन लाख ठग लिए। घटना 4 नवंबर से 9 नवंबर के बीच हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। सेक्टर 3 निवासी स्वराज पाल श्योकंद का कहना है कि उसने 4 नवंबर को वोलमो कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आवेदन किया था। उसके बाद उनके पास फोन आने लगे। इसके बाद उन्होंने उन्हें अपने जाल में फंसा लिया और तीन लाख रुपये उनसे ठग लिए। अब उन्हें फ्रेंचाइजी नही मिली और ना ही अब उन्हें पैसा वापस मिल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जान शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...