कानपुर, जनवरी 14 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता 16 से 18 जनवरी के बीच बलिया में आयोजित की जाएगी। इसमें प्रतिभाग के लिए कानपुर मंडल की जूनियर बालक कुश्ती टीम की घोषणा बुधवार को की गई। यह जानकारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी भानु प्रसाद ने दी। उन्होंने बताया कि फ्रीस्टाइल व ग्रीकोरोमन स्टाइल के कुल 20 पहलवानों को चयनित किया गया है, जो विभिन्न भार वर्ग में कानपुर मंडल टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने बताया कि फ्रीस्टाइल वर्ग में सत्यम, प्रदीप सिंह (57 किग्रा), कृष्णा मिश्रा (65 किग्रा), शिवधर यादव (70 किग्रा), अश्विनी यादव (74 किग्रा), दीपक यादव (79 किग्रा), अनीस कुमार (86 किग्रा), युवराज बाजपेई (92 किग्रा), जाहिद हाशमी (97 किग्रा), दिलशाद अहमद (125 किग्रा) को टीम में चयनित किया गया है। फ्रीस...