नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- लगभग कोई सी भी डिश हो, उसमें जरा सा फ्रेश हरा धनिया एड कर दो, किसी मैजिक से कम काम नहीं करता। डिश के स्वाद से ले खुशबू तक, दोनों एन्हांस हो जाते हैं। खैर, हरे धनिया के साथ एक प्रॉब्लम बड़ी आम है और वो है इसका जल्दी से खराब हो जाना। या तो ये बाहर रखा-रखा सूख जाता है, वरना फ्रिज में इसकी पत्ती गलकर सड़ने लगती हैं। ऐसे में समझ नहीं आता कि धनिया को लंबे समय तक फ्रेश कैसे रखें। आज हम आपकी इसी प्रॉब्लम का सिंपल सा हल ले कर आए हैं। अक्सर किचन से जुड़े हैक शेयर करने वाली चेतना भल्ला ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बड़ा ही सिंपल सा हैक शेयर किया है। इससे आपका धनिया लंबे समय तक फ्रेश रहेगा और उसकी खुशबू और रंगत भी बरकरार रहेगी। आइए जानते हैं।इस हैक से लंबा चलेगा हरा धनिया 'चटोरी चेतना' बताती हैं कि अगर आप बार-बार हरा धनिया लेत...