नई दिल्ली, अगस्त 28 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। शाहबाद डेयरी इलाके में बीती रात फ्रिज में उतरे करंट से एक व्यक्ति की मौत हो गई। परिवार का आरोप है कि रिठाला में लगे भीषण जाम में फंसने के कारण वह पीड़ित को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचा सके। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान विनोद के रूप में हुई है। वह पत्नी और बच्चों के साथ सेक्टर-26,फेज-4 इलाके में रहता था। विनोद डीटीसी में बस चालक था। मृतक के भाई राम बाबू ने बताया कि विनोद रात में फ्रिज ठीक कर रहा था। इसी दौरान वह करंट की जद में आ गया। उसे बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...