बरेली, सितम्बर 11 -- किशनगंज से अजमेर जाने वाली 15715 गरीबनवाज एक्सप्रेस इंजन बदलने के चलते जंक्शन पर सवा घंटा को रोकी गई। सुबह 8:18 बजे बरेली आई। इंजन कनेक्टिड जनरेटर में फ्यूल कम था, जो कहीं रास्ते में खत्म हो सकता था। जिससे एसी कोच में सप्लाई बाधित होती। लोको पायलट की सूचना पर यात्रियों को सुगम सफर कराने को दूसरा इंजन ही बदल दिया गया। करीब सवा घंटा देरी से ट्रेन 9:32 बजे जंक्शन से रवाना हुई। रेल अधिकारियों का कहना है, किशनगंज अजमेर गरीबनवाज एक्सप्रेस के लोको पायलट ने कंट्रोल को सूचना दी। रेल इंजन के जनरेटर में फ्यूल कम है। जो रास्ते में कहीं भी खत्म हो जाएगा। जिससे ट्रेन के एसी कोचों में इलेक्ट्रिक सप्लाई बाधित होगी। इसलिए इंजन ही बदल दिया जाए। स्टेशन अधीक्षक सत्यवीर सिंह का कहना है, गरीबनवाज एक्सप्रेस के रेल इंजन कनेक्टिड जनरेटर में फ...