बरेली, दिसम्बर 14 -- फ्यूचर यूनिवर्सिटी में इनोवेटिंग फॉर बेटर टुमारो थीम पर टेडेक्स का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को प्रशासन,रक्षा, उद्यमिता,तकनीकी,स्वास्थ्य शिक्षा एवं डिजिटल मीडिया जैसे विविध क्षेत्र के विशेषज्ञों से संवाद किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप जलाकर किया गया। महानिदेशक कारागार डॉ. वरुण कपूर, फ्यूचर यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. मुकेश गुप्ता, कुलाधिपति प्रो. दीप गुप्ता, संध्या गुप्ता, वीरता पुरस्कार विजेता लेफ्टिनेंट कर्नल मनोज कुमार सिंह, अभिनेत्री जन्नत जुबैर, कुर्की हेरिटेज के निदेशक हर्षवर्धन सिंह, सोनिका पल्ली, नेचुरल इंडस्ट्रीज के निदेशक यश अग्रवाल, एडु अवार्ड की सीईओ आराध्या बत्स, उद्यमी हंसा सिंगला कैकर, फ्यूचर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. पंकज कुमार मिश्रा मंच ने छात्रों से संवाद कि...