नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- कावासाकी इंडिया ने अपने एंट्री-लेवल एडवेंचर-टूरर Versys-X 300 पर 25,000 रुपये का कैशबैक ऑफर पेश किया है। यह डिस्काउंट वाउचर सीधे बाइक की एक्स-शोरूम कीमत पर रिडीम किया जा सकता है। हालांकि, ध्यान रहे कि इंश्योरेंस और रजिस्ट्रेशन की कीमत पुरानी एक्स-शोरूम वैल्यू पर ही तय होगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- 30 km माइलेज वाली इस सस्ती मारुति कार पर Rs.100000 से ज्यादा की GST छूट यह ऑफर केवल 30 सितंबर 2025 तक या फिर स्टॉक खत्म होने तक मान्य है। कंपनी इस स्कीम को पुराने स्टॉक क्लियर करने का तरीका मान रही है। खास बात यह है कि नई GST 2.0 दरों के बाद Versys-X 300 की कीमत में और भी कटौती देखने को मिलेगी। पहले इस बाइक पर 28% टैक्स लगता था, लेकिन अब केवल 18% लगेगा। ऐसे में आने वाले दिनों में कीमत करीब...