नई दिल्ली, जून 11 -- अगर आप एक दमदार, प्रीमियम और फुल-साइज SUV खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए ये सुनहरा मौका है। जी हां, क्योंकि एमजी ग्लोस्टर (MG Gloster) पर इस समय 4 लाख तक का बंपर डिस्काउंट मिल रहा है, जो इसे एक शानदार डील बना देता है। भारतीय बाजार में ये एसयूवी टोयोटा की फॉर्च्यूनर को टक्कर देती है। आइए जरा विस्तार से इस ऑकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- चीन का इफेक्ट, मारुति ई-विटारा का प्रोडक्शन 26500 यूनिट से घटकर 8,200 हुआक्या है ऑफर की डिटेल? MG ने ग्लोस्टर पर कंपनी ने 3.5 लाख तक का कैश डिस्काउंट और 50,000 का एक्सचेंज बोनस देने का ऐलान किया है। यानी कुल मिलाकर 4 लाख तक की सीधी बचत हो रही है। अगर डीलरशिप के पास पुराने मॉडल ईयर का स्टॉक पड़ा है, तो आपको और भी अच्छा ऑफर मिल सकता है।क्यों खास है MG ग्लोस्टर? MG ग्लोस्टर (MG Glo...