नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- ट्रॉयम्फ (Triumph) मोटरसाइकिल्स ने अपनी स्पोर्ट बाइक लाइन-अप में बड़ा सरप्राइज देते हुए डेटोना 660 (Daytona 660) पर 1 लाख का सीधा कैश डिस्काउंट देना शुरू कर दिया है। यह ऑफर अभी देशभर के चुनिंदा डीलरशिप पर उपलब्ध हैं। मुंबई के अंधेरी शोरूम और दिल्ली के कई ट्रॉयम्फ (Triumph) डीलर इसे कन्फर्म कर चुके हैं। इस छूट के बाद डेटोना 660 (Daytona 660) की कीमत अब पहले से कहीं ज्यादा आकर्षक हो गई है और यह सीधे तौर पर कावासाकी निंजा 650 (Kawasaki Ninja 650) जैसी बाइक्स को कड़ी टक्कर दे रही है। यह भी पढ़ें- 5-स्टार SUV की भिड़ंत! नेक्सन और विक्टोरिस में कौन ज्यादा सेफ? रिजल्ट चौंका देगाअब डेटोना 660 (Daytona 660) की कीमत कहां पहुंची? ट्रॉयम्फ डेटोना 660 (Triumph Daytona 660) की एक्स-शोरूम कीमतें व्हाइट कलर में 9.88 लाख रुपये से श...