नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- नए साल की शुरुआत कार खरीदारों के लिए थोड़ी महंगी साबित हो सकती है। JSW MG मोटर इंडिया ने जनवरी 2026 से अपनी सभी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। कंपनी के मुताबिक, यह बढ़ोतरी अधिकतम 2 प्रतिशत तक होगी और इसका असर MG के पूरे व्हीकल पोर्टफोलियो पर पड़ेगा। आइए जानते हैं कि आखिर ये प्राइस हाइक क्यों की जा रही है? यह भी पढ़ें- मारुति डिजायर हो गई टैक्स फ्री! ग्राहकों को सिर्फ Rs.5.71 लाख में मिल रहा बेस मॉडलक्यों बढ़ रही MG कारों की कीमतें? कंपनी ने बयान में बताया कि कच्चे माल की बढ़ती लागत (इनपुट कॉस्ट) और मौजूदा मैक्रो-इकोनॉमिक परिस्थितियों के चलते कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया गया है। ऑटो इंडस्ट्री में स्टील, एल्यूमिनियम, इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स और लॉजिस्टिक्स की लागत लगातार बढ़ रही है, जिसका सीधा असर व...