बरेली, दिसम्बर 30 -- बरेली। इज्जतनगर रेलवे ग्राउंड में अंतरराष्ट्रीय एनआईएस कोच अजय कश्यप युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण देते हैं। हाल ही उनसे प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 18 युवाओं का चयन फौज में हुआ था। शुक्रवार को ट्रेनिंग पूरी करके लौटे इन फौजियों को अजय कश्यप ने फूल-माला पहनाने के बाद मिठाई खिलाकर सलामी देते हुए सम्मानित किया। इनमें जीडी में चयनित रोहित सक्सेना, कुशल यादव, अंकित, सौरभ, जीत, नदीम, रमेश, साहिल हैं। वहीं क्लर्क में अमन, अनिश, गुज्जर, बाशिम खान, जबकि अनुज सक्सेना, नदीम अहमद, कलीम, अहमद, अशफाक का टीडीएन में चयन हुआ है। अजय कश्यप पिछले कई वर्षों से ग्रामीण क्षेत्र समेत जरूरतमंद बच्चों को खेल के जरिये समाज में पहचान दिलवाने का काम कर रहे हैं। इसमें बहुत से बच्चे ऐसे हैं जिनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...