प्रयागराज, अक्टूबर 6 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। नैनी कोतवाली क्षेत्र के एफसीआई रोड चाका के शक्ति नगर इलाके में दबंगों ने प्लॉट (जमीन) के विवाद में फौजी को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। विरोध करने पर उसकी पत्नी के साथ बदसलूकी की। पीड़िता की तहरीर पर शनिवार की देर रात दबंगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई। शक्ति नगर चाका निवासी विवाहिता का आरोप है कि उनके पति ने मोहल्ले के बब्बू सोनी से एक प्लॉट खरीदा था। बीते 24 सितंबर की रात चाका, एफसीआई रोड के रहने वाले रवि साहू, गुड्डू तिवारी, वीरेंद्र पटेल, आकाश व अन्य दर्जनों लोग उनके घर पहुंचे और बाउंड्री वॉल गिरा दी। इसकी शिकायत उन्होंने थाने में की थी। इसके बाद 1 अक्टूबर को रात करीब 12 बजे दर्जनों की संख्या में पहुंचे दबंगों ने फिर उनके घर धावा बोला और बिजली का कनेक्शन काटते हुए घर प...