कानपुर, नवम्बर 8 -- कोयला नगर निवासी पीड़िता के पति वर्तमान में दिल्ली में तैनात हैं रकम वापस मांगने पर घर में घुसकर धमकाया, पुलिस ढूंढ रही चकेरी, संवाददाता। एक फौजी की पत्नी ने आरोप लगाया है कि आरोपितों ने उन्हें झांसे में लेकर साढ़े बारह लाख रुपये लेकर केडीए की जमीन बेच दी। पीड़िता को जानकारी तब हुई जब केडीए की टीम अवैध निर्माण गिराने पहुंची। पीड़िता ने रकम वापस मांगी तो आरोपितों ने घर में घुसकर धमकाया। पीड़िता ने चकेरी थाने में मामला दर्ज कराया है। चकेरी के कोयला नगर के बागेलालपुरम निवासी रजोला देवी के अनुसार उनके पति रामचन्द्र सेना में हैं और वर्तमान में दिल्ली में तैनात हैं। रजोला ने बताया कि वर्ष 2021 में सनिगवां निवासी शिव सिंह यादव, रामपुरम श्याम नगर निवासी कृष्णपाल सिंह यादव, कोयला नगर निवासी अरुण कुमार उर्फ हेमंत और श्याम नगर रक...