दरभंगा, जनवरी 20 -- दरभंगा। बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड की ओर से संचालित फौकानिया एवं मौलवी परीक्षा सोमवार से जिला मुख्यालय के छह तथा बिरौल एवं बेनीपुर के एक-एक परीक्षा केंद्र पर शुरू हुई। फौकानिया की परीक्षा में प्रथम पाली में अरबी तथा द्वितीय पाली में फारसी विषय की परीक्षा आयोजित हुई, जबकि मौलवी कला की प्रथम पाली में अरबी तथा द्वितीय पाली में उर्दू की परीक्षा हुई। मौलवी विज्ञान की प्रथम पाली में अरबी तथा द्वितीय पाली में उर्दू विषय की परीक्षा हुई। मौलवी वाणिज्य की प्रथम पाली में अरबी तथा द्वितीय पाली में उर्दू तथा मौलवी इस्लामियात की प्रथम पाली में अरबी तथा द्वितीय पाली में उर्दू विषय की परीक्षा हुई। मंगलवार को फौकानिया के परीक्षार्थियों के लिए प्रथम एवं द्वितीय पाली में दिनीयात तथा मौलवी में भी दिनीयात प्रथम, द्वितीय आदि की परीक्षा ...