बागपत, जून 9 -- रटौल कस्बे के दिव्यांग युवक शाकिर के अपहरण और मारपीट की घटना को 72 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन अब तक पुलिस एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पुलिस की इस लापरवाही के चलते अब आरोपियों और उनके परिजनों द्वारा पीड़ित परिवार पर समझौते का दबाव बनाए जाने की बात सामने आई है, जिससे पीड़ित परिवार बेहद परेशान है। दूसरी और ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस खुद इस मामले में पंच बनकर समझौते के लिए आरोपियों को समय देने के साथ-साथ पीडितों को भी लगातार टरका रही है। गत 6 जून को रटौल का शाकिर विनयपुर गांव स्थित एक बैंक के एटीएम से पैसा निकालने गया था। वहीं से कार सवार युवकों ने उसका अपहरण कर लिया और खेतों में ले जाकर बेरहमी से पिटाई की। आरोपियों ने शाकिर के हाथ पैर बांधकर खेत में फेंक दिया था। पीड़ित के भाई जाकिर ने भैड़ापुर के चार युवकों के खिलाफ...