बागपत, जुलाई 8 -- दिल्ली के कारोबारी की हत्या के मामलें में पुलिस घटना में प्रयुक्त पिस्टल और फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। दिल्ली के बुराड़ी निवासी राहुल गोयल का डौला निवासी तांत्रिक इंद्रपाल उर्फ भगत के साथ रुपयों का लेनदेन था। इंद्रपाल को राहुल ने 40 लाख रुपये ब्याज पर दिए हुए थे। राहुल ने इंद्रपाल पर रुपये लौटने का तगादा किया तो इंद्रपाल ने दो जुलाई को राहुल को रुपये देने के बहाने गांव बुलाया और अपने तीन साथियों के साथ मिलकर उसकी डौला-गौसपुर मार्ग स्थित तालाब पर सिर में गोली मारकर हत्या कर दी और शव को गड्ढे में दबा दिया। राहुल के वापस घर नही पहुंचने पर पत्नी कीर्ति बाला ने सिंघावली अहीर में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने इंद्रपाल से पूछताछ की तो हत्या का पता चला। इंद्रपाल की निशानदेही पर तालाब से शव बरामद हुआ और घटना में प्रय...