सहारनपुर, जनवरी 14 -- नगर कोतवाली क्षेत्र के लोहानी सराय के समीप स्थित करीब 50 वर्ष पुरानी तिब्बत मार्केट को हटाने की नगर निगम की कार्रवाई पुलिस फोर्स उपलब्ध न होने के कारण बुधवार को नहीं हो सकी है। निगम की ओर से पहले ही 69 दुकानों को अतिक्रमण की श्रेणी में चिह्नित करते हुए हटाने का निर्णय लिया गया था, लेकिन तय कार्रवाई के बावजूद बाजार में अधिकतर दुकानें खुली रहीं। लोहानी सराय के नजदीक स्थित तिब्बत मार्केट में सड़क के दोनों ओर कपड़ों की 69 दुकानें संचालित हो रही हैं। इन दुकानों के कारण सड़क पर लंबे समय से अतिक्रमण की स्थिति बनी हुई है, जिससे यातायात प्रभावित होता है और आम लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि यह क्षेत्र शहर का व्यस्त इलाका है और अतिक्रमण के चलते अक्सर जाम की समस्या बनी रहत...