धनबाद, जनवरी 25 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। महुदा-राजगंज सड़क मार्ग के खरखरी व आसपास के सड़कों पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं को लेकर मधुबन पुलिस की पहल पर सड़क निर्माण से जुड़े कंपनी ने अधूरे कार्य पुनः शनिवार को प्रारंभ किया। इधर एनएचएआई द्वारा कार्य शुरू करते ही मुआवजा भुगतान विवाद को लेकर खरखरी बस्ती के रैयत ग्रामीणों ने कार्य स्थल पहुंच कर विरोध-प्रदर्शन करते हुए काम बाधित कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी जमीन का मुआवजा गलत तरीके से बीसीसीएल द्वारा दिया गया है। बात बिगड़ने पर मधुबन पुलिस ने हस्तक्षेप किया। मौके पर थाना प्रभारी शुभम कुमार ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि आगामी दो दिन बाद इस मामले को लेकर त्रिपक्षीय वार्ता कर मामले को सुलझाने पर पहल की जाएगी। थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद निर्माण कार्य पुनः शुरू हुआ। बता दें कि खरखरी फोरल...