कोडरमा, जुलाई 9 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। फोरलेन सड़कों पर मवेशियों के बेधड़क विचरण से लगातार हादसों का खतरा बना रहता है। मंगलवार को तिलैया थाना क्षेत्र के झुमरी गांव के पास एक ऐसा ही हादसा होते-होते टल गया। सड़क पर बैठी गाय को बचाने के प्रयास में एक ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, कोडरमा की ओर जा रहा सर्फ लदा ट्रक जैसे ही झुमरी गांव के पास पहुँचा, चालक को सामने सड़क पर एक गाय बैठी दिखी। इसी दौरान अचानक एक बाइक और एक ऑटो सामने आ गए। दोनों को टक्कर से बचाने के प्रयास में चालक ने ट्रक को डिवाइडर की ओर मोड़ दिया, जिससे वह डिवाइडर पर चढ़ गया। गनीमत रही कि ट्रक डिवाइडर पार नहीं कर सका, वरना दूसरी दिशा से आ रहे वाहनों के साथ टक्कर की आशंका थी, जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। इस हादसे में कोई जान...