विकासनगर, जनवरी 28 -- दिल्ली यमुनोत्री मार्ग के प्रस्तावित फोर लेन चौड़ीकरण और विकासनगर में एलिवेटेड रोड निर्माण के विरोध में व्यापारियों ने बुधवार को हस्ताक्षर अभियान शुरू किया। अभियान के माध्यम से वह मुख्यमंत्री से प्रस्तावित हाइवे चौड़ीकरण की योजना को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं। दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को हरबर्टपुर से कालसी तक फोनलेन किया जा रहा है। एनएच के मुताबिक इसके लिए विकासनगर बाजार से गुजरते हुए एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा। प्रस्तावित हाइवे चौड़ीकरण को लेकर व्यापारी शुरू से ही मुखर है। व्यापारियों का कहना है कि हाइवे चौड़ीकरण से विकासनगर बाजार खत्म हो जाएगा। लगातार व्यापारी इसका विरोध कर रहे हैं। अब व्यापारियों ने इसके लिए जनमत हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की है। व्यापारी और स्थानीय हितधारक बड़ी संख्या में ह...