नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- दक्षिण-पश्चिम दिल्ली जिला पुलिस की साइबर थाना टीम ओटीपी लेकर फोन हैक कर बैंक से लोन लेकर ठगी करने वाले गिरोह के पांच जालसाजों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के हिमांशु कुमार गौतम, सचिन, आसिफ अली, राज स्वामी और हेमराज गुर्जर के पास से आठ मोबाइल बरामद किए हैं। गिरोह का मास्टरमाइंड हिमांशु कुमार गौतम है। पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि पालम में रहने वाली एक युवती ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत पुलिस को दी थी। शिकायत में पुलिस का बताया कि एक अंजाम शख्स ने उसे फोन किया और खुद को एक बैंक का प्रतिनिधि बताया। आरोपी ने उनके क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट्स को भुनाने में मदद की पेशकश की और धोखे से उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी ले लिए। ओटीपी हासिल करने के बाद आरोपियों ने पीड़िता का फोन हैक किया और फिर बैंक से उनक...