मुरादाबाद, दिसम्बर 25 -- मुरादाबाद। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की एक युवती ने रिश्तेदार युवक पर फोन हैक करके ब्लैकमेलिंग और दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है। युवती की तहरीर पर पुलिस ने गुरुवार को नामजद आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के कस्बा अगवानपुर में रहने वाली युवती ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह एक कंपनी ऑनलाइन काम करती थी। इसी दौरान इंस्टाग्राम के माध्यम से उसकी पहचान कांठ थाना क्षेत्र के गांव बेगमपुर निवासी सारिक हुई। बातचीत बढ़ने के साथ आरोपी उसके करीब आ गया। आरोप है कि सारिक ने युवती का फोन हैक कर उसकी निजी फोटो व वीडियो अपने कब्जे में ले लिए और उन्हें वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। आरोपी ने शादी का दबाव बनाया और युवती के मना करने पर भी वह नहीं माना। ब्लैकमेलिंग के चलते युवती ...