नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) के ढेरों फायदे आए दिन सामने आते हैं और इन दिनों एक फोन रिपेयर से जुड़ा मामला चर्चा में है। यूजर का दावा है कि जहां Samsung के ऑफिशियल सर्विस सेंटर ने फोन ठीक करने के लिए करीब 16,000 रुपये का बिल बताया, वहीं AI टूल Google Gemini की मदद से वही फोन सिर्फ 1,450 रुपये में पूरी तरह ठीक हो गया। पूरा मामला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर आशुतोष श्रीवास्तव नाम के यूजर की ओर से शेयर किए गए एक पोस्ट के जरिए सामने आया। पोस्ट के मुताबिक, यूजर का पुराना Samsung Galaxy A52s कुछ दिन पहले गलती से हाथ से गिर गया था और इसके बाद फोन में दिक्कतें आनी शुरू हो गईं। स्क्रीन कभी-कभी अपने आप ब्लैक हो जाती थी, माइक्रोफोन और AUX जैक ने काम करना बंद कर दिया था, जबकि फोन की चार्जिंग बिल्कुल सही चल रही थी। ...