नई दिल्ली, अगस्त 11 -- ज्यादातर यूजर्स को नहीं पता कि उनके स्मार्टफोन में मौजूद कुछ ऐप्स उनके लिए गंभीर खतरा बन सकती हैं। अब तक TikTok जैसे चाइनीज ऐप्स को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हुई, जिसमें आरोप लगाया गया कि यह ऐप चोरी छुपे आपका डाटा चीन भेजती है। हालांकि, हाल ही में सामने आया है कि आपके फोन में इससे भी बड़ा खतरा मौजूद हो सकता है और यह कहीं ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है। नए खतरे की जानकारी तब मिली जब अमेरिका और यूरोप में अश्लील कंटेंट पर बैन लगाए गए। ऐसा ही बैन भारत में भी कई ऐप्स और साइट्स पर लगाया गया है। इसके बाद लोग इस बैन को बायपास देने के लिए नए तरीके अपनाने लगे है और सबसे ज्यादा इस्तेमाल वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क यानी VPN का हुआ है। अश्लील साइट्स पर बैन लगने के बाद UK में VPN के इस्तेमाल में 6,000 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। यही रुझान भा...