रामपुर, जुलाई 15 -- सावन में कांवड़ियों की सुविधा के लिए पुलिस ने टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। कांवड़ यात्रा पर निकलने वाले क्यूआर कोड के जरिए कई तरह की जानकारी ले सकेंगे। उन्हें बस अपने स्मार्टफोन से इसे स्कैन करना होगा। कांवड़ यात्रा पर निकलने वाले कांवड़ियों के साथ-साथ आम लोग भी अपने फोन में डायवर्ट रूट की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे, ताकि उन्हें यात्रा में किसी तरह की दिक्कत न हो। एसपी विद्यासागर मिश्र ने बताया कि रामपुर पुलिस द्वारा पवित्र श्रावण माह कांवड़ यात्रा के लिए हरिद्वार एवं बृजघाट आदि स्थानों से जल लाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा, कुशलता, रियल टाइम लोकेशन एवं संपर्क बनाए रखने के लिए कांवड़ जत्था मोबाइल एप बनाया गया है। जिसे दिए गए क्यूआर कोड के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है। श्रद्धालु दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन पर एप ...