पटना, जनवरी 22 -- डिप्टी सीएम सह भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को सगुना मोड़ स्थित CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) के रीजनल सेंटर का औचक निरीक्षण कर भूमि राजस्व विभाग की टोल फ्री सेवा की हकीकत जानी। उनके अचानक पहुंचने से ऑफिस में हड़कंप मच गया और अधिकारी-कर्मचारी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में जुट गए। दरअसल, भूमि राजस्व विभाग की ओर से आम लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए टोल फ्री नंबर 18003456215 जारी किया गया है। पिछले कुछ समय से इस नंबर पर कॉल नहीं लगने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। शिकायतों की सच्चाई जानने के लिए उप मुख्यमंत्री ने पहले अपने स्तर से टोल फ्री नंबर पर कॉल करवाया, लेकिन जब कॉल कनेक्ट नहीं हो पाया तो वे खुद CSC रीजनल सेंटर पहुंच गए। निरीक्षण के दौरान विजय सिन्हा ने अधिकारियों के सामने ही टोल फ्री नंबर प...