हरदोई, सितम्बर 18 -- सांडी। लगातार फोन पर बिजी रहने से नाराज मामा ने भांजे से मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। इससे खफा भांजे ने खेत पर पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया। करीब 15 साल पहले लोनार थाना के देवराजपुर में बहन और बहनोई की मौत से दुखी मामा देवेन्द्र मासूम भांजे विकास को क्षेत्र के गांव धोंधी स्थित अपने घर ले आए। परिवरिश कर उसे बड़ा किया। बताया गया कि भांजे विकास के रोजाना मोबाइल पर व्यस्त रहने के कारण बुधवार को नाराज मामा देवेन्द्र ने उससे मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। इससे नाराज होकर भांजा घर से निकल गया। काफी तलाश करने पर भी उसका पता नहीं चला। गुरुवार सुबह गांव के बाहर खेत पर पेड़ से साड़ी के फंदे से उसका शव लटकता मिला। हल्का इंचार्ज ललित सैनी ने बताया कि मजदूरी करने वाले विकास को मामा ने डांट दिया...