नई दिल्ली, अगस्त 26 -- फोन चोरी होने या खोने की स्थिति में अक्सर लोग घबरा जाते हैं और उन्हें समझ नहीं आता कि उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं। अपने डिवाइस को ट्रैक करने और खोजने की बाकी कोशिशों से पहले आपको इसे सरकार की ओर से लॉन्च किए गए पोर्टल संचार साथी (Sanchaar Sathi) पर रजिस्टर कर देना चाहिए। ऐसा करने पर उसके मिलने के चांस बढ़ जाएंगे और कोई और उसका गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। सरकार के संचार साथी पोर्टल को इसीलिए डिजाइन किया गया है, जिससे यूजर्स के खोए हुए डिवाइसेज का गलत इस्तेमाल ना किया जा सके। इसमें खास Central Equipment Identity Register (CEIR) मौजूद है, जो हर मोबाइल के यूनिक IMEI नंबर के जरिए काम करता है। ऐसे में किसी फोन को रजिस्टर कर उसे ब्लॉक और अनब्लॉक किया जा सकता है। IMEI नंबर ब्लैकलिस्ट होने पर जैसे ही फोन दोबारा ऐक्टि...