बुलंदशहर, जनवरी 1 -- नगर क्षेत्र में एक युवक ने महिला का फोन चुरा लिया। महिला ने पीछा कर आरोपी युवक को पकड़ लिया तो आरोपी ने उसके चेहरे पर घूंसा मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। लोगों की मदद से आरोपी पर काबू पाया गया। पीड़ित पक्ष ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया है। नगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया है। नगर के मोहल्ला मुस्तफागढ़ी धमेड़ा अड्डा क्षेत्र निवासी पीड़िता मीनू पुत्री धर्मेंद्र के अनुसार 31 दिसंबर को वह अपनी मां शशी के साथ बाजार से सामान लेने गई थी। आरोप है कि बाजार से सामान लेकर लौटने के दौरान रास्ते में मुस्तफागढ़ी के ही आरोपी अनस पुत्र पप्पू ने पीड़िता शशी का फोन चुरा लिया। फोन चुराकर भागते आरोपी को उनके द्वारा पीछा कर पकड़ लिया गया, जिस पर आरोपी अनस ने पीड़िता शशी के चेहरे पर घूंसे से वार किया गया। इससे पीड़ित...