नई दिल्ली, अगस्त 4 -- स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का जरूरी हिस्सा बन चुका है और इसमें हमारी बैंकिंग डीटेल्स, फोटोज, ईमेल, ID और पर्सनल जानकारी मौजूद होती है। ऐसे में अगर फोन खो जाए तो सिर्फ डिवाइस का नुकसान नहीं होता, बल्कि हमारी प्राइवेसी और सिक्योरिटी पर भी खतरा बढ़ जाता है। इसी परेशानी को हल करने के लिए भारत सरकार ने संचार साथी पोर्टल की शुरुआत की है, जो खोए हुए या चोरी हुए स्मार्टफोन को ट्रैक और ब्लॉक करने में मदद करता है। संचार साथी पोर्टल सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (CEIR) टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है, जिसके जरिए फोन के IMEI नंबर की मदद से उसे लोकेट और ब्लॉक किया जा सकता है। अगर आपका फोन खो गया है, तो आप कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करके अपनी जानकारी पोर्टल पर दर्ज कर सकते हैं और अपने फोन को ब्लॉक कर सकते हैं। आइए इसका तरीका बताते हैं।स्टेप...