नई दिल्ली, अगस्त 7 -- लोकप्रिय इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज ब्रैंड Ambrane की ओर से भारतीय मार्केट में नया पावर बैंक लॉन्च किया गया है, जो कॉम्पैक्ट साइज के बावजूद 20000mAh क्षमता के साथ आता है। इस नए मॉडल को कंपनी PowerMini 20 नाम से लेकर आई है और इसकी मदद से मोबाइल के अलावा लैपटॉप भी चार्ज किया जा सकता है। नए PowerMini 20 का मेन हाइलाइट इसका डिजाइन और पॉकेट-फ्रेंडली डिजाइन है। इस पावर बैंक को उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जो अक्सर सफर पर रहते हैं या फिर ऑफिस से घर के बीच अप-डाउन करते वक्त भी ऐक्टिव रहना चाहते हैं। यह पावर बैंक स्टाइलिश बिल्ड के साथ आता है और इजी-टू-कैरी है। साथ ही इसमें बिल्ट-इन केबल दिए गए हैं। यह भी पढ़ें- Rs.40 हजार से कम में खरीदना है बेस्ट फोन? OnePlus से Samsung तक, ये रहीं बेस्ट डीलइतनी रखी गई PowerMini 20 ...