दरभंगा, जनवरी 24 -- हायाघाट,। हायाघाट रेलवे गुमती के पास गत 22 जनवरी को एक हमलावर ने एक युवक को फोन कर बुलाया और उसके पहुंचते ही घात लगाए 10-15 लोगों ने मिलकर उसे चाकुओं से गोद दिया। हमले के दौरान भीड़ जुटने पर सभी हमलावर फरार हो गए। हमले में जख्मी युवक को आनन-फानन में पीएचसी में लाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने फौरन उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया। डीएमसीएच से भी उसे आईजीआईएमएस, पटना रेफर कर दिया गया। वहां वह जीवन के लिए जूझ रहा है। जख्मी युवक की पहचान पौराम निवासी ब्रह्मदेव झा के पुत्र सचिन झा (20) के रूप में की गयी है। घटना के संबंध में जख्मी के चाचा मनोज झा एवं अन्य प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि 22 जनवरी की सुबह 10:30 बजे सचिन गुमती के पास आया। उसके पहुंचते ही चाकुओं से लैस 10 से अधिक लोग एकाएक उस पर टूट पड़े और सभी ने मिलकर...