मुरादाबाद, अगस्त 27 -- थाना मझोला इलाके के चक्कर की मिलक निवासी मो. शाजिद को फोन करके बुलाने के बाद एक व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ मिलकर पिटाई कर दी है। पीड़ित के पिता मो. नाजिम की ओर से एसएसपी को सौंपे गए शिकायती पत्र में बताया कि घटना 19 अगस्त के दोपहर की है। आरोप है कि, शाजिद के मोबाइल पर इलाके के काशीराम निवासी सुहेल ने फोन करके बुलाया। युवक के पहुंचने पर उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जमकर पिटाई कर दी। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी सुहेल और अन्य अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...