सिद्धार्थ, दिसम्बर 31 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के लोहरौली गांव निवासी एक व्यक्ति का जालसाज ने फोन कर यूपीआई समेत खाते का विवरण लेकर करीब एक लाख रुपये का चूना लगा दिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस केस दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। लोहरौली गांव निवासी सतीश चन्द्र श्रीवास्तव ने थानेदार को तहरीर देकर बताया कि डुमरियागंज भारतीय स्टेट बैंक कृषि विकास शाखा में उनका बेटी लक्ष्मी देवी श्रीवास्तव के साथ संयुक्त खाता है। 22 दिसंबर को उनके मोबाइल पर एक नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने मुझसे धोखे में रखकर छल पूर्वक मेरी यूपीआई और खाते का विवरण प्राप्त कर मेरे खाते से 25 हजार, 30 हजार, 25 हजार व 19995 रुपये समेत कुल 99995 रुपये निकाल लिया। प्रभारी निरीक्षक श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि केस दर्ज कर छानबी...