संभल, जुलाई 12 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्थापना दिवस के उपलक्ष में शुक्रवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन शहर के सरस्वती विद्या मंदिर में किया गया। समारोह का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव शंकर शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा, मैंने स्वयं छात्र जीवन में विद्यार्थी परिषद के साथ कार्य किया है। परिषद का छात्रहित व राष्ट्रहित में योगदान सराहनीय है। आज की युवा पीढ़ी देश का भविष्य है, उनकी प्रतिभा को पहचानना और प्रोत्साहित करना अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम में कक्षा 10वीं और 12वीं में अपने-अपने विद्यालयों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया था। एबीवीपी द्वारा सभी प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाणपत्र भेंट किए। कार्यक्रम का संचालन तहसील संयोजक मनसाफ प्रजा...