बिजनौर, जनवरी 17 -- शिवालाकला थाने से लगभग तीन सौ मीटर दूर स्थित एक फोटो स्टूडियो के मालिक के घर से चोरों ने उनकी उनकी पत्नी तथा तथा पुत्रवधुओं के लाखों रुपये के कीमती आभूषण व पांच महंगे कैमरे चोरी कर लिये। शुक्रवार दोपहर अपने पुष्करनगर अमरोहा स्थित मकान से तीन दिन बाद गांव में अपने घर पहुंचे इंद्रेश कुमार शर्मा ने घर व स्टूडियो के अंदर दरवाजे खुले देख हतप्रभ रह गये। इंद्रेश कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वह तीन दिन पहले अपनी पत्नी के साथ अपने अमरोहा स्थित मकान व मुरादाबाद गये थे। शुक्रवार की दोपहर घर के दरवाजे का ताला खोलकर देखा कि मकान के सभी दरवाजे खुले है तथा समान अस्तव्यस्त पड़ा है। पीड़ित ने देखा कि छत के रास्ते घुसे चोरों ने घर पर ही स्थित फोटो स्टूडियो के कोडेक, निकोन व सोनी आदि कम्पनी के पांच कीमती प्रोफेशनल कैमरे, हार्...