फरीदाबाद, अगस्त 20 -- फरीदाबाद। सेक्टर-78 स्थित एक खंडहरनुमा बहुमंजिला इमारत की 13वीं मंजिल से सोमवार रात प्रोजेक्ट के लिए फोटो शूट कर रहे बीटेक के दो छात्रों की ग्रामीणों ने पकड़कर पिटाई कर दी। इस दौरान उनकी स्कूटी भी जला दी। सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम पर भी ग्रामीणों ने हमला कर दिया। पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार कर जांच में जुटी है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार रात करीब आठ बजे बीपीटीपी थाना की एक टीम गश्त कर रही थी। इस दौरान डायल-112 पर सूचना मिली कि सेक्टर-78 स्थित त्रिवेणी सोसाइटी में काफी संख्या में लोग इक्कठा होकर दो युवकों से मारपीट कर रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने दोनों युवकों को बचाने का प्रयास किया। इस पर लोगों ने पुलिस की टीम पर भी हमला कर दिया और मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने गांव फरीदपुर निवासी 41 वर्षीय बिट्टू ...