हाजीपुर, सितम्बर 21 -- वैशाली,संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी मिलने के बाद परिजनों ने पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को लगातार परेशान किया जा रहा है। आरोप है कि मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के रतनपुरा डीही निवासी अरविंद कुमार सिंह के पुत्र निखिल कुमार ने उनकी बेटी का गोपनीय फोटो और व्यक्तिगत जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल की और अपहरण व मारपीट की धमकी दी है। पीड़ित पिता ने बताया कि उनकी बेटी भगवानपुर मुजफ्फरपुर में पढ़ाई करती थी। आरोप है कि मुजफ्फरपुर के ओम साई कैफे में फॉर्म भरते समय निखिल कुमार ने बेटी का ई-मेल और फोन नंबर प्राप्त किया और फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर उसकी फोटो अपलोड कर दी। जब परिवार ने निखिल से इस ...