मुजफ्फरपुर, जनवरी 16 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के संजय सिनेमा रोड में फोटो फ्रेमिंग करने वाले दुकानदार अजय कुमार (42) की शुक्रवार सुबह संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। उसका शव कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला। इसकी जानकारी मिलते ही एसडीपीओ नगर-2 विनीता सिन्हा और थानेदार विजय लक्ष्मी दलबल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल की जांच के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। जांच के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का मामला सामने आया है। हालांकि, पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच शुरू कर दी है। अजय उक्त मोहल्ले में परिवार के साथ किराए के कमरे में पिछले ढाई साल से रह रहा था। कमरे से महज कुछ दूरी पर उसकी फोटो फ्रे...