बेगुसराय, जनवरी 16 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बीपी इन्टर स्कूल बेगूसराय में शुक्रवार को भारत सरकार की 11 साल की उपलब्धियों एवं जन-कल्याणकारी योजनओ पर फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकार बेगूसराय के सचिव करुणानिधि प्रसाद आर्या, एलडीएम बेगूसराय प्रशान्त कुमार मिश्र, डाक निरीक्षक राजीव कुमार, बीपी इन्टर स्कूल बेगूसराय की प्राचार्य कामिनी कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। यह कार्यक्रम विकसित भारत के अन्तर्गत सूचना और प्रसारण मंत्रालय केन्द्रीय संचार ब्यूरो भारत सरकार मुंगेर की ओर से किया गया था। इस कार्यक्रम से एक दिन पूर्व कार्यक्रम के तहत छात्र एवं छात्राओ को लेकर कबड्डी प्रतियोगिता करायी गई थी। इसके विजेता एवं उपविजेता टीम के छात्र छात्राओ को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौ...