भागलपुर, जनवरी 13 -- भागलपुर। कड़ाके की ठंड को देखते हुए केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ ने भागलपुर स्टेशन पर इस वर्ष भी आरपीएफ और जीआरपी के सहयोग से परिसर में यात्रियों की देखभाल करने वाले कुली, सफाई कर्मी, मोची एवं अन्य लोगों के बीच 340 कंबल का वितरण किया। संस्था के केंद्रीय अध्यक्ष विष्णु खेतान ने बताया कि यह कार्यक्रम 16 जनवरी तक चलेगा। जिसमें पीरपैंती बाजार, कहलगांव, नवगछिया में भी कंबल वितरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में आरपीएफ के प्रभारी अनिल गिरी, जीआरपी प्रभारी उमेश कुमार, संस्था के राजेश टंडन, मनोज बुधिया, अमित साह, प्रकाश गोयनका, डॉ. सीताराम शर्मा, संदीप झुनझुनवाला, सुमित अग्रवाल, मिलन साह, मणिभूषण एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...