मैनपुरी, सितम्बर 10 -- ड्रोन उड़ने पर लगी रोक को लेकर फोटोग्राफी संगठन डीएम कार्यालय पर पहुंचा। डीएम अंजनी कुमार सिंह को ज्ञापन देकर ड्रोन उड़ाने की अनुमति मांगी। बुधवार को डीएम को दिए ज्ञापन में बताया कि शहर व ग्रामीण क्षेत्र में कई लोग फोटोग्राफी के बिजनेस से जुड़कर अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं। इस कार्य में सैंकड़ों मजदूर भी कार्य करते हैं। चोरों की सूचना को लेकर पूरे प्रदेश में ड्रोन उड़ाने पर रोक लगा दी है। जिससे उनका कार्य ठप हो गया है और रोजी रोटी चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। संगठन से प्रसून जैन ने बताया कि शादी बरात का सीजन शुरू होने वाला है। जिसमें होने वाले कार्यक्रमों की शूटिंग करने के लिए ड्रोन की अहम भूमिका रहती है। ड्रोन उड़ाने में दो से तीन लोगों की जरूरत भी होती है। उन्होंने डीएम से ड्रोन उड़ाने की जल्द...