बेगुसराय, दिसम्बर 23 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। बिहार स्टेट मदरसा एजुकेशन बोर्ड ने फोकानिया व मौलवी परीक्षा 2026 का कार्यक्रम जारी कर दिया है। बोर्ड के अनुसार दोनों परीक्षाएं 19 से 25 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी। फोकानिया और मौलवी दोनों वर्गों की परीक्षाएं एक साथ होंगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 8:45 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 1:45 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगी। प्रत्येक परीक्षा में प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। फोकानिया की परीक्षा 19 जनवरी को अरबी एवं फारसी विषय से शुरू होगी। 20 जनवरी को दिनीयात प्रथम एवं द्वितीय, 22 जनवरी को उर्दू एवं हिंदी, 24 जनवरी को गणित एवं विज्ञान तथा 25 जनवरी को सामाजिक विज्ञान एवं अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा होगी। वहीं, मौलवी की परीक्ष...