मेरठ, अगस्त 25 -- मेरठ। शहर के कई इलाकों में रविवार को बिजली संकट का सामना करना पड़ा। टीपीनगर की 33केवी लाइन का पोल क्षतिग्रस्त होकर माधवपुरम की लाइन पर गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। करीब 10 घंटे तक यहां बिजली बंद रही। लगातार चौथे दिन भी घंटाघर इलाके में बिजली की आंख मिचौली जारी रही। माधवपुरम उपकेंद्र-1 से सरस्वती लोक फीडर के उपभोक्ताओं को घंटों बिजली संकट का सामना करना पड़ा। करीब एक बजे सरस्वती लोक फीडर से जुड़े इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी। जो शाम को पांच से छह बजे चालू हुई। लोगों ने बिजली-पानी के संकट को लेकर हंगामा किया। कह बिजली आपूर्ति नेटवर्क सुधार के लिए शहर में बिजनेस प्लान और आरडीएसएस योजना के तहत करोड़ों रुपये खर्च हो रहे है, लेकिन बिजली आपूर्ति के हालात जस के तस है। वही घंटाघर इलाके में रविवार को भी निर्बाध बि...