जौनपुर, दिसम्बर 28 -- खुटहन, हिन्दुस्तान संवाद। पनौली गांव में शुक्रवार को यूबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक की हत्या मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ जरूरी की, लेकिन कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी। अभी तक हत्या का स्पष्ट कारण, हत्या करने वालों के बारे में पुलिस जानकारी नहीं कर सकी। हालांके सीडीआर के जरिए करीब एक हजार नंबरों को ट्रैस किया जा रहा है। उधर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पुष्टि हुई है कि हत्या किसी ठोस वस्तु से ही सिर कूंचकर की गई है। पनौली गांव निवासी 58 वर्षीय फूलचंद पासवान उर्फ सेवाराम घर से लगभग छह सौ मीटर दूर गांव के मार्ग पर एक कमरे में सीएससी का संचालन करते थे। इसीके बगल में उनके छोटे भाई मेवाराम बर्तन की दुकान चलाते हैं। रोज की तरह वह सुबह लगभग दस बजे मिनी शाखा पर पहुंचे।...