पूर्णिया, नवम्बर 6 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के यूरोपियन कॉलोनी निवासी नवीन कुशवाहा की पूर्णिया में बड़ी राजनीतिक पृष्ठभूमि रही है। पेशे से व्यवसायी कुशवाहा मूल रूप से भागलपुर जिले पसरहा सतीश नगर के निवासी थे। उनके जानने वाले बताते हैं कि 90 के दशक की शुरूआत में वे अपने दो भाइयों एवं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पूर्णिया आए थे। यहां कुछ सालों तक मधुबनी के शांतिनगर मुहल्ले में किराए के मकान में रहे। इसके बाद इन्होंने यूरोपियन कॉलोनी में जमीन लेकर भव्य बिल्डिंग बनाया, जहां परिवार के साथ वे रहने लगे। छोटे भाई एवं वर्तमान में जदयू नेता निरंजन कुशवाहा समेत दोनों छोटे भाई गुलाबबाग में रह रहे हैं। व्यापार में कई उतार- चढ़ाव को बदार्श्त करते हुए 90 के दशक के अंत तक उन्होंने राजनीति में कदम रखा। वर्ष 2009 में हुए लोकसभा चुनाव के दौर...