मुंगेर, दिसम्बर 27 -- मुंगेर, निज संवाददाता। वासुदेवपुर थानान्तर्गत नयागांव से लाखों के सिगरेट के रॉ मटेरियल के साथ गिरफ्तार आईटीसी के ठेकेदार मो.अकबर की निशानदेही पर पुलिस नकली सिगरेट के कारोबार से जुड़े सिण्डिकेट तक पहुंचने के लिए अनुसंधान तेज कर दिया है। सदर डीएसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि इस मामले में अब तक मिले साक्ष्य के आधार पर मैनुअल अनुसंधान पूर्ण कर लिया गया है। अब मो.अकबर के पास से मिले मोबाइल के आधार पर टेक्नीकल अनुसंधान किया जा रहा है। नकली सिगरेट के सिण्डिकेट में भागलपुर, पटना, मुजफ्फरपुर के अलावा उड़ीसा के 10 लोगों का नाम अब तक सामने आया है। इसके अलावा कई और साक्ष्य पुलिस को इस मामले में मिले हैं। जिस पर अनुसंधान तीव्र गति से चल रहा है। शीघ्र ही पुलिस इस मामले के सिण्डिकेट का खुलासा करेगी। बता दें कि आईटीसी के ठेकेदार मो. अकबर...