मुंगेर, दिसम्बर 21 -- मुंगेर, निज संवाददाता । जबलपुर के आर्युध कारखाना से चोरी कर मुंगेर लाए गये एके-47 की बरामदगी वर्ष 2018 में करते हुए पुलिस ने एक तस्कर मो.इमरान को गिरफ्तार किया था। इसके बाद मुंगेर सहित अन्य स्थानों पर लगातार छापेमारी में जबलपुर आयुध कारखाना से चोरी हुआ कुल 20 एके 47 बरामद हुआ था। जबकि मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बरदह निवासी अजमेरी बेगम के खेत से छिपाकर रखा गया एके47 का कई पार्टस पुलिस ने बरामद किया था। मुंगेरमें बरामद हुए एके-47 मामले में एनआइए द्वारा एक केस दर्ज किया गया था जबकि मुंगेर के विभिन्न थानों में 7 केस दर्ज हुए थे, कुल 8 केस दर्ज हुए थे। अजमेरी बेगम के खेत से बरामद एके 47 के पार्टस मामले में मुफस्सिल थाना में अलग से केस दर्ज हुआ था। जिसमें 10 लोगों को नामजद बनाया गया था। इसी मामले में शुक्रवार को अपर जिल...