नई दिल्ली, जनवरी 20 -- पश्चिम बंगाल में सोमवार को मतदाता सूची के चल रहे एसआईआर के दौरान फॉर्म-7 आवेदनों को जमा करने को लेकर शुरू हुए विवाद ने एक बड़ा स्वरूप ले लिया है, जिसके चलते सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी भाजपा के बीच कई जिलों में झड़पें हुईं, विरोध प्रदर्शन हुए और विधानसभा चुनावों से ठीक तीन महीने पहले हिंसा के आरोप लगे। मतदाताओं के लिए अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन से पहले आपत्तियां और दावे उठाने के लिए बनाए गए फॉर्म-7 को जमा करने की अंतिम तिथि सोमवार थी। दरअसल, इस समय सीमा के दौरान तनाव बढ़ गया क्योंकि तृणमूल कांग्रेस ने राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करते हुए भाजपा पर आरोप लगाया कि वह बड़ी संख्या में फॉर्म-7 आवेदन जमा करके 'वैध मतदाताओं' के नाम हटाने का प्रयास कर रही है, जबकि भाजपा ने सरकारी कार्यालयों के अंदर सत्ताधारी पार्टी ...